रक्षाबंधन पर बहनों के लिए आज बस सेवा फ्री
रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार ने बहनों को मुफ्त यात्रा करने का तोहफा दिया है. त्योहार को देखते हुए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की गई है.आज महिलाएं हरियाणा रोडवेज़ की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.
रक्षा बंधन का त्योहार आज, जानिए शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देता है. लेकिन इस रक्षा सूत्र को बांधने का भी शुभ मुहूर्त होता है.
कल्याण सिंह का निधन: यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे और उनका इलाज चल रहा था. यूपी सीएम ने कल्याण सिंह के सम्मान में यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को 11:00 से 1:00 तक विधानसभा में और 1:00 से 3:00 तक बीजेपी के प्रदेश पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा.