हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

News Today: देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए - आज के ताजा समाचार

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत पर एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

News today haryana 7 September
News Today: देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

By

Published : Sep 7, 2021, 7:00 AM IST

मुजफ्फरनगर के बाद आज करनाल में महापंचायत कर ताल ठोकेंगे किसान

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत करने के बाद किसान आज हरियाणा में डटेंगे. महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट है. हरियाणा सरकार ने 28 अगस्त के पुलिस लाठीचार्ज को लेकर किसानों की महापंचायत और लघु सचिवालय के घेराव की योजना के एक दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार पर काबू के लिए करनाल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया.

सचिन पायलट का जन्मदिन आज, शक्ति प्रदर्शन की ताक में 'कांग्रेस खेमा'

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमा आज उनके जन्म दिवस पर राज्य में कुल 10 लाख पौधे लगाकर अपनी ताकत दिखाने में जुटा है. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इस योजना के मुताबिक राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिक्षक पर्व के उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 'शिक्षक पर्व 2021' (Shikshak Parv 2021) के उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह आयोजन ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अयोध्या से यूपी दौरे की शुरुआत करेंगे

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर यूपी दौरे पर आ रहे हैं. अन्‍य राजनीतिक दलों की तरह उनकी चुनावी रणनीति में भी अयोध्‍या अहम हो गया है. लिहाजा इस बार सात सितम्‍बर को वह अपने तीन दिवसीय यूपी दौरे की शुरुआत यहीं से करेंगे. असदुद्दीन ओवैसी 6, 7 व 8 सितंबर को लखनऊ आएंगे.

UAE में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज

17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज हो सकता है. खबरें हैं कि वर्ल्ड कप टी-20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. युवा खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं के लिए ये सिलेक्शन किसी चुनौती से कम साबित नहीं होने वाला.

ये भी पढ़ें-Horoscope Today 7 September 2021 राशिफल : कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ फलदायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details