यूपी के मुजफ्फरनगर में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की महापंचायत आज
आज यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत है. इसमें देशभर के किसान जुटने वाले हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे संघर्ष को देखते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने इस महापंचायत में बड़ा फैसला लेने का एलान किया है. महापंचायत के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरी योजना बनाई है. इसके तहत ही महापंचायत के लिए पूरा एजेंडा भी तैयार किया गया है, जो कई दौर की बैठक में तय किया गया है.
शिक्षक दिवस आज, जानें क्या है इसके पीछे इतिहास
सर्वप्रथम शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 में मनाया गया था. इसी साल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाद वह देश के दूसरे राष्ट्रपति भी बने. छात्रों ने सुझाव दिया था कि उनके सम्मान में उनके जन्मदिन को 'राधाकृष्णन दिवस' के रूप में मनाया जाए, लेकिन राधाकृष्णन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि मेरे जन्मदिन का जश्न मनाने के बजाय, यह पांच सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो यह मेरे लिए गर्व होगा.
नोएडा के डीएम सुहास यथिराज आज टोक्यो पैरालंपिक में जीत सकते हैं गोल्ड मेडल