हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के कैबिनेट मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, सीएम खट्टर ने लड्डू खिलाकर दी बधाई - haryana cabinet minister list

हरियाणा मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के बाद बनाए गए सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों ने शुक्रवार को अपने-अपने कार्यालय में पदभार संभाल लिया. हरियाणा के सभी मंत्रियों को सीएम मनोहर लाल ने लड्डू खिलाकर कार्यभार संभालवाया.

haryana ministers

By

Published : Nov 15, 2019, 1:55 PM IST

चंडीगढ़: 18 दिन चले खींच-तान के बाद गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार में 6 कैबिनेट मंत्रियों सहित चार राज्य मंत्री बनाए गए थे. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सभी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई थी. आज यानि शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद जाकर सभी मंत्रियों को कुर्सी पर बैठाया और उन्हें लड्डू खिलाकर पदभार सौंपा. इससे पहले सभी मंत्रियों को सीएम कार्यालय में बुलाया गया था. वहां से सीएम एक-एक मंत्री को लेकर उनके कार्यालय पहुंचे. सीएम ने सबसे पहले गृह मंत्री अनिल विज को सीट पर बैठाया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज, कंवर पाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह, जय प्रकाश दलाल, बनवारी लाल व राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव, कमलेश ढांडा और संदीप सिंह को पदभार ग्रहण करवाया. वहीं कैबिनेट की पहली बैठक अगले हफ्ते होगी. इसकी घोषणा सीएम मनोहर लाल खुद कर चुके हैं.

हरियाणा सरकार के मंत्रियों ने संभाला पदभार.

सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान कहा कि हमारे ये जो दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ है इसकी टीम भी मजबूत है. आज मैंने सभी मंत्रियों को उनके कार्यलयों में जाकर लड्डू खिलाकर पदभार सौंपा है. एक मंत्री हमारे मंदिर जाएंगे और उनका कहना है कि वो सोमवार को पदभार संभालेंगे. सभी वायदे पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा 4 जाट चेहरों को मिली जगह, संदीप सिंह को भी बनाया गया मंत्री

मंत्रिमंडल का गठन संतुलित होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि क्षेत्रीय संतुलन बैठाने का प्रयास किया है, लेकिन कुछ लिमिटेशन होती है इसे ओर भी अच्छा कर सकते थे अभी भी संतुलन बैठाया है. गौरतलब है कि 9 मंत्रियों ने पदभार ग्रहण किया जबकि जेजेपी विधायक अनूप धानक ने मंदिर जाने की बात कही जिसके चलते सीएम ने उन्हें सभी के साथ पदभार ग्रहण नहीं करवाया. वही सीएम अपने पुराने साथी अनिल विज के साथ हंसी मजाक भी करते नजर आए.

किसे मिला कौन सा मंत्रालय?

  • अनिल विज- गृह मंत्री
  • कंवर पाल गुर्जर- शिक्षा मंत्री
  • मूल चंद शर्मा- परिवहन, खनन और जियोलॉजी मंत्री
  • रणजीत सिंह- उर्जा और जेल मंत्री
  • जय प्रकाश दलाल- कृषि मंत्री
  • बनवारी लाल- SC/BC वेलफेयर और कॉरपोरेशन मंत्री
  • ओम प्रकाश यादव- समाजिक न्याय और उत्थान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • कमलेश ढ़ाडा- महिला और बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • अनूप धानक- श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • संदीप सिंह- खेल और युवा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

ये हैं मंत्रियों के कार्यालय-

  • कैबिनेट मंत्री अनिल विज - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 32
  • कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 34
  • कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 49
  • कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 39
  • कैबिनेट मंत्री जयप्रकाश दलाल - छठे फ्लोर पर कमरा नंबर 42
  • कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 24
  • राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 43-सी
  • राज्य मंत्री कमलेश ढांडा - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 31
  • राज्य मंत्री अनूप धानक - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 47
  • राज्य मंत्री संदीप सिंह - 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 25

ABOUT THE AUTHOR

...view details