चंडीगढ़:कोरोना को लेकर दुनिया भर में रिसर्च चल रही है. जैसे-जैसे रिसर्च आगे बढ़ रही है, उसी तरह से उसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं. लोगों के अलग-अलग ब्लड ग्रुप पर कोरोना के प्रभाव को लेकर हाल ही में एक रिसर्च की गई है. जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. इस रिसर्च में यह सामने आया है कि किन ब्लड ग्रुप के लोगों पर कोरोना का ज्यादा असर पड़ता है और कौन से ब्लड ग्रुप के लोगों पर कोरोना का असर कम होता है.
इस बारे में हमने फिजीशियन डॉ. हरदीप खरबंदा से बातचीत की. डॉक्टर हरदीप खरबंदा ने बताया कि नई रिसर्च में यह सामने आया है कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप AB या B है. उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है क्योंकि इन दोनों ब्लड ग्रुप वाले लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता दूसरे ब्लड ग्रुप के मुकाबले कम होती है.
इस रिसर्च में यह भी सामने आया है कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप O है. उन लोगों को दूसरे ब्लड ग्रुप वाले लोगों के मुकाबले कोरोना का खतरा कुछ कम है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इन लोगों को कोरोना नहीं होगा या इन लोगों जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत नहीं है. इन लोगों को भी सभी सावधानियां दूसरों की तरह बरतनी होंगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन लगने पर बुखार और सिर दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कौन सी दवाई होती है असरदार