चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन-4 के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना में हरियाणा के परिवहन विभाग ने राज्य में यात्री-वाहनों को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. इन निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान राज्य में टैक्सी-कैब में ड्राइवर के साथ केवल दो यात्री ही सफर कर सकेंगे.
लॉकडाउन-4 के लिए गाइडलाइंस जारी
परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टैक्सी तथा कैब में ड्राइवर के अलावा दो यात्रियों को बैठाने की अनुमति होगी यानि ड्राइवर समेत उस गाड़ी में कुल तीन व्यक्ति बैठ सकेंगे. इसी प्रकार, मैक्सी कैब में उसकी बैठने की क्षमता से आधी संख्या, ऑटो-रिक्शा व ई-रिक्शा में ड्राइवर के अलावा दो व्यक्ति बैठाने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें-अमेरिका से एयरलिफ्ट किए गए हरियाणा के निवासी पंचकूला में किए क्वारंटाइन- विज