हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में लॉकडाउन का नाम बदलने से क्या बदलेगा, यहां पढ़िए पूरी जानकारी - हरियाणा में लॉकडाउन का नाम बदलने से क्या बदलेगा

देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने तबाही मचाई हुई है. वहीं देशभर के साथ-साथ कई राज्यों की तरफ से लॉकडाउन लगाकर कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन को नए नाम के साथ बढ़ा दिया गया है.

हरियाणा में लॉकडाउन का नाम बदलने से क्या बदलेगा, यहां पढ़िए पूरी जानकारी
हरियाणा में लॉकडाउन का नाम बदलने से क्या बदलेगा, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

By

Published : May 10, 2021, 6:41 AM IST

Updated : May 10, 2021, 7:01 AM IST

चंडीगढ़:देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने तबाही मचाई हुई है. वहीं देशभर के साथ-साथ कई राज्यों की तरफ से लॉकडाउन लगाकर कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन को नए नाम के साथ बढ़ा दिया गया है. सरकार ने 2 मई को जारी किए गए लॉकडाउन में रखे गए प्रतिबंधों को महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा का नाम दिया है. जो 17 मई तक लागू रहेगा. हालांकि इसमें पुरानी गाइडलाइन के साथ कुछ नए आदेश भी जारी किए गए हैं.

'महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा' में नई सख्ती

'महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा' के तहत कुछ नए आदेश हैं. जिनमें अब हरियाणा में विवाह समारोह में और संस्कार दोनों में ही 11 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति रहेगी. विवाह का आयोजन केवल घरों या कोर्ट में होगा, जिसमें केवल 11 व्यक्तियों के शामिल होने की ही अनुमति रहेगी.

महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा में सरकार ने नई शर्तें लागू की

वहीं विवाह के दौरान बारात निकालने की इजाजत नहीं होगी. वन विभाग और हरियाणा वन विकास निगम के पेड़ों के कटाई के संचालन की अनुमति केवल नगर निगम और जिला प्रशासन की जरूरत को पूरा करने के कारण रहेगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बदला लॉकडाउन का नाम, अब 'सुरक्षित हरियाणा' की 10 मई से नई सख्ती

वहीं इससे पहले 2 मई को जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर सभी नियम और शर्तें वहीं रहेंगी, जो 3 मई से 10 मई तक लगाए गए लॉकडाउन के दौरान रखी गई थीं. बिना कारण बाहर घूमने वालों पर उसी तरह से सख्ती बरती जाएगी. 10 मई सुबह 5 बजे से लेकर 17 मई सुबह 5 बजे तक प्रदेश में महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा लागू रहेगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नए नियमों की जानकारी दी

फिलहाल नए नाम के साथ सरकार ने नया एक्सपेरिमेंट किया जरूर है. मगर देखना होगा कि पिछले कुछ दिनों से रोजाना 150 से अधिक मौतों और 13 हजार से अधिक एक्टिव केसों के आंकड़े कम करने में नया नाम कितना कारगर साबित हो पाएगा?

ये भी पढ़ें-हरियाणा में गांव-गांव पहुंचा कोरोना! इन 14 गांवों में बीते 15 दिनों में 217 मौतें, ना टेस्टिंग-ना कोई इलाज

Last Updated : May 10, 2021, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details