चंडीगढ़: राज्य सरकार युवाओं को जल्द बड़ी सौगात देने जा रही है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए नया रोजगार भवन तैयार हो रहा है. साथ ही जल्द ही एक नया और आधुनिक रोजगार पोर्टल भी शुरू किया जाएगा.
इस पोर्टल से जहां प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी-बड़ी निजी कंपनियों में नौकरियों के रास्ते सुगम होंगे. वहीं निजी कंपनियों को अपनी आवश्यकतानुसार काम के लिए पढ़े-लिखे योग्य युवा मिलेंगे.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश में बनने वाले नए रोजगार भवन के अनावरण के साथ ही युवाओं के रोजगार के लिए नए और आधुनिक रोजगार वेब पोर्टल की भी शुरुआत की जाएगी. जिसके जरिये राज्य के लाखों प्रशिक्षित युवा दुनिया की हजारों कंपनियों के साथ सीधे जुड़ जाएंगे और रोजगार के अवसरों का फायदा उठा पाएंगे.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोहना में जापानी कंपनी जेपीएल द्वारा लगाए जाने वाले लिथियम बैटरी कारखाने में भी प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लगभग 174 एकड़ में लगने वाले इस कारखाने के स्थापित होने से 11 से 15 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा.
दुष्यंत चौटाला ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि जापानी कंपनी द्वारा उन्हें जल्द जमीन आवंटित करने का आग्रह किया गया है और इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने अपना कार्य भी शुरू कर दिया है.