चंडीगढ़:पीजीआई में एक ऐसे मरीज के दिमाग का ऑपरेशन किया गया जो करोना पॉजिटिव भी था. कोरोना मरीज की सर्जरी करना और उसे ठीक करना पीजीआई के डॉक्टरों की उपलब्धि मानी जा रही है. दिमाग की सर्जरी बेहद जटिल होती है और ऐसे में मरीज का कोरोना पॉजिटिव होना डॉक्टरों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता था. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पीजीआई के प्रोफेसर नारायणन ने बताया कि मरीज पंजाब के मलेरकोटला का रहने वाला है. एक दुर्घटना में इसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. जिसके बाद मरीज का सिर का ऑपरेशन करना जरूरी था. पहले इस मरीज का कोरोना का टेस्ट किया गया. जिसमें इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिससे इसकी सर्जरी में और ज्यादा सावधानियां बरती गईं.
PGI में कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई सफल न्यूरो सर्जरी, क्लिक कर देखें वीडियो उन्होंने बताया कि पीजीआई की ओर से कोविड अस्पताल में एक ऐसे ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था पहले से की गई थी. जिसमें इस बात की तैयारी की गई थी कि अगर किसी पॉजिटिव मरीज का ऑपरेशन करना पड़ता है तो वो सही तरीके से किया जा सके.
ठीक हुए मरीज ने बताया कि उन्हें सिर में गंभीर चोट लग गई थी. जिससे उनका बचना भी मुश्किल था. साथ ही उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई जो उनके और उनके परिवार के लिए काफी चिंता की बात थी. लेकिन पीजीआई के डॉक्टरों ने ना सिर्फ उनका सफल ऑपरेशन किया बल्कि करोना जैसी बीमारी के बावजूद उनकी जान बचा ली.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल, कॉलेज एग्जाम को लेकर भी हुआ बड़ा ऐलान