चंडीगढ़: नेशनल माइनॉरिटी कमीशन (एनएमएस) के सदस्य मंजीत सिंह राय सोमवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय सरकार की तरफ से अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाए जा रहे 15-सूत्रीय प्रोग्रामों की रिव्यू बैठक लेने पहुंचे.
ये भी रहें बैठक में मौजूद
बैठक में कमिश्नर नगर निगम, एडीसी, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की डायरेक्टर, पुलिस अधीक्षक, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन, अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधी और चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
नेशनल माइनॉरिटी कमीशन के सदस्य मंजीत सिंह राय पहुंचे चंडीगढ़ इस दौरान मंजीत सिंह राय को विभिन्न स्कीमों की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की गई. इस दौरान एनएमएस की सदस्य ने कहा कि पंजाब और चंडीगढ़ में सोशल वेलफेयर की स्कीमों के प्रति लोगों में जागरूकता में कमी है. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि वो स्कीमों को लोगों तक पहुंचाने के लिए काम करें.
मंजीत सिंह राय ने बताया कि वह जल्द ही शहर की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों में शिफ्ट करेंगे. बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि चंडीगढ़ में कुल 450 आंगनवाड़ी केंद चल रहे हैं. इनमें से 171 पहले से ही सरकारी भवन में चल रहे हैं, जबकि 279 किराए के भवनों में चलाए जा रहे हैं.
मंजीत सिंह राय ने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को निर्देश दिए कि वो जल्द से जल्द स्कूलों को चिन्हिंत करें, जहां पर आंगनवाड़ी केंद्र चलाए जा सकते हैं. इस पर उन्होंने बताया कि 27 आंगनवाड़ी केंद्र पहले से ही स्कूलों में चलाए जा रहे हैं और 10 केंद्रों को भी जल्द शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार है.
मंजीत सिंह राय ने नगर निगम के कमिश्नर को कहा कि वो शहर के कम्यूनिटी सेंटर में जगह उपलब्ध कराएं, जहां किराए पर चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों को शिफ्ट किया जा सके.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी के लोको हेरिटेज में आपको दिखेगी पुराने भारत की झलक, यहां मौजूद हैं विश्व प्रसिद्ध भाप के इंजन