हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में केबल टीवी और इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों पर नगर निगम करेगा कार्रवाई - नगर निगम चंडीगढ़

नगर निगम चंडीगढ़ में केबल टीवी और इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करने जा रहा है. नगर निगम की ओर से चंडीगढ़ में इन कंपनियों द्वारा लगाई गई तारें और खंभे हटाने की कवायद शुरू की जा रही है.

Municipal corporation chandigarh news
Municipal corporation chandigarh news

By

Published : Jan 9, 2020, 7:51 PM IST

चंडीगढ़: नगर निगम का कहना है कि इन कंपनियों ने चंडीगढ़ में अवैध तौर पर खंबे लगा दिए हैं और उन पर तारों का जाल बिछा दिया है जिससे चंडीगढ़ की सुंदरता को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं कंपनियों ने इसके लिए नगर निगम से परमिशन नहीं ली और ना ही इसके लिए जरूरी फीस भरी है.

इस बारे में बात करते हुए चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने कहा कि चंडीगढ़ में कई कंपनियों ने अवैध तौर पर तारें बिछा रखी हैं. हालांकि कुछ केबल टीवी चलाने वाली कंपनियों ने नगर निगम से परमिशन थी लेकिन अब उन कंपनियों ने भी इंटरनेट की सर्विस शुरू कर दी है और इसके लिए तारे भी बिछा दी हैं.

चंडीगढ़ में केबल टीवी और इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों पर नगर निगम करेगा कार्रवाई.

ये भी पढ़ें- कैथल: पुलिसवाला बना चोर, 200 किलोमीटर दूर आकर पुलिस वाले के घर की चोरी

उन कंपनियों ने इंटरनेट की तारों के लिए नगर निगम से कोई परमिशन नहीं ली इसलिए अब निगम इन कंपनियों की तारों और खंभों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. इन कंपनियों के अवैध तौर पर काम करने से जहां एक तरफ निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा है वहीं चंडीगढ़ की सुंदरता भी खराब हो रही है.

मेयर ने कहा कि जो कंपनी चंडीगढ़ में तारें बिछाना चाहती हैं वह सबसे पहले नगर निगम की परमिशन ले और उसके लिए जरूरी शुल्क भी भरें. इसके बाद वह अंडरग्राउंड तारे बिछा सकती हैं क्योंकि चंडीगढ़ की सुंदरता को देखते हुए उन्हें खंबे लगाकर तारे बिछाने की इजाजत नहीं दी जा सकती.

ये भी पढ़ें- करनाल: इंद्री से 6 चोर गिरफ्तार, राइस मिल से चोरी किए धान के 70 कट्टे भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details