हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ के नाम पर होना चाहिए एयरपोर्ट का नाम, क्योंकि मोहाली को कोई नहीं जानता- किरण खेर - MP Kiron Kher chandigarh

किरण खेर ने कहा है कि अगर इस एयरपोर्ट का नाम मोहाली के नाम से रखा गया तो जो लोग चंडीगढ़ आना चाहते हैं वो कंफ्यूज हो जाएंगे कि वे टिकट कौन से एयरपोर्ट की बुक करें.

chandigarh airport name dispute
किरण खेर, सांसद

By

Published : Dec 23, 2019, 5:27 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम का मुद्दा अभी तक सुलझ नहीं पाया है. चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के एक बयान के बाद ये मुद्दा फिर से गरमा गया है. सांसद किरण खेर ने साफ तौर पर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम मोहाली के नाम पर बिल्कुल भी नहीं रखा जा सकता. क्योंकि मोहाली को कोई नहीं जानता चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना माना शहर है और जो लोग यहां आते हैं वो चंडीगढ़ के नाम पर आते हैं ना कि मोहाली के नाम पर. इसलिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम चंडीगढ़ के नाम पर ही रखा जाना चाहिए.

लोग कन्फ्यूज हो जाएंगे- खेर

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस एयरपोर्ट का नाम मोहाली के नाम से रखा गया तो जो लोग चंडीगढ़ आना चाहते हैं वो कंफ्यूज हो जाएंगे कि वे टिकट कौन से एयरपोर्ट की बुक करें. क्योंकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय चंडीगढ़ की बजाय मोहाली का नाम आएगा. जिसके बारे में लोग नहीं जानते होंगे.

चंडीगढ़ के नाम पर होना चाहिए एयरपोर्ट का नाम, देखें किनण खेर का बयान

चंडीगढ़ के नाम पर होना चाहिए एयरपोर्ट का नाम- खेर

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का ये तर्क देना कि एयरपोर्ट मोहाली की जमीन पर बना है. ये भी हास्यपद है. क्योंकि अगर एयरपोर्ट मोहाली की जमीन पर बना है तो इससे उसका नाम मोहाली एयरपोर्ट नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि किसी भी एयरपोर्ट का नाम उसके एयर ट्रैफिक के आधार पर निर्धारित किया जाता है. इस एयरपोर्ट पर आने वाले लोग चंडीगढ़ आते हैं. इसलिए इस एयरपोर्ट का नाम चंडीगढ़ होना चाहिए.

क्या है मामला ?

आपको बता दें कि पहले चंडीगढ़ में एयरपोर्ट था जिसके रहते हुए पंजाब सरकार द्वारा मोहाली में एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना दिया गया. जिसके बाद चंडीगढ़ स्थित हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया. अब मोहाली में बनाए गए हवाई अड्डे को भी करीब 5 साल हो चुके हैं. लेकिन अभी तक यह निर्धारित नहीं किया जा सका है कि इस हवाई अड्डे का नाम मोहाली के नाम पर होगा या चंडीगढ़ के नाम पर.

क्योंकि पंजाब सरकार इस हवाई अड्डे पर अपना हक जताते हुए हमेशा ही इस बात की पैरवी करती रही है कि इस हवाई अड्डे का नाम मोहाली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होना चाहिए. जबकि चंडीगढ़ प्रशासन कहना है कि ये हवाई अड्डा पुराने हवाई अड्डे का विकल्प है और चंडीगढ़ दो राज्यों की राजधानी भी है. इस हवाई अड्डे पर ज्यादातर यात्री चंडीगढ़ के लिए आते हैं इसलिए इस इस हवाई अड्डे का नाम चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान स्थित कटासराज धाम से लौटा श्रद्धालुओं का जत्था, रादौर में हुआ भव्य स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details