चंडीगढ़ःहरियाणा में मानसून (Monsoon Haryana) के इंतजार के बीच अच्छी खबर है कि चंडीगढ़ में मानसून((Monsoon chandigarh) पहुंच गया है और वहां जमकर बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अब मानसून आ चुका है और लगातार अब बारिश देखने को मिलेगी. चंडीगढ़ में हुई इस बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं शहर के आसपास खेती करने वाले लोगों को भी इससे फायदा हुआ है.
हालांकि हरियाणा में मानसून अभी नहीं पहुंचा है. यहां किसानों के साथ-साथ शहर के लोग भी मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब जब चंडीगढ़ तक मानसून पहुंच गया है तो मौसम वैज्ञानिक मान रहे हैं कि प्रदेश में भी जल्द ही मानसून पहुंच जाएगा. और हरियाणा के लोगों को भी गर्मी से राहत मिलेगी.