चंडीगढ़: जींद में लगाए गए जनता दरबार (पब्लिक ग्रीवेंस की बैठक) में जो हुआ उससे भविष्य के लिए एक मैसेज जाएगा, आने वाले समय में किसी जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा नहीं होगा. ये कहना है बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्डा का. वो बुधवार को चंडीगढ़ में थे.
जींद बैठक पर बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्डा ने कहा कि किसी भी तरह की बैठक आयोजित की जाती है तो वहां पर अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की बैठने की व्यवस्था भी की जानी चाहिए. कृष्ण मिड्डा ने बताया कि वो मंत्री अनूप धानक से पहले वहां पहुंच गए थे और जब वो मंत्री के सम्मान और स्वागत के लिए आगे गए तो मंत्री ने उनकी कुर्सी पर पुलिस अधिकारी को बैठा दिया, जो कि बहुत ही गलत है.
बैठक में कुर्सी न मिलने के कारण नाराज थे कृष्ण मिड्डा, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि वो एक जनप्रतिनिधि हैं और उनको पूरा सम्मान मिलना चाहिए कुर्सी ना मिलने के चलते वह वहां से चले गए थे. आपको बता दें कि जींद के बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्डा अपनी ही सरकार के राज्य मंत्री अनूप धानक से नाराज होकर बैठक छोड़कर चले गए थे, हालांकि उन्हें बाद में मंत्री ने मना भी लिया था.
जींद में बीजेपी- जेजेपी के बीच किसी तरह की तकरार और खींचतान चलने की बात से इनकार करते हुए मिड्डा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की देख रेख में बहुत अच्छे ढंग से चल रही है और आने वाले समय में भी में भी ये सिलसिला जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- सिरसाः कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया एडवाइजरी