चंडीगढ़:हरियाणा रोडवेज में हुए किलोमीटर स्कीम घपले को लेकर पलवल से कांग्रेसी विधायक करण दलाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कानून को ताक पर रखकर इस घोटाले को दबाने में लगी है. जबकि इस पूरे मामले में अधिकारियों से लेकर खुद सीएम तक जिम्मेदार हैं. यह पूरा घोटाला मुख्यमंत्री की शह पर हुआ है क्योंकि मुख्यमंत्री ने ही किलोमीटर स्कीम को मंजूरी दी थी.
खट्टर साहब को जेल भेजकर लेंगे दम: करण दलाल
किलोमीटर स्कीम में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस के विधायक करण दलाल ने सीएम खट्टर पर घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इस मामले को आसानी से दबाने नहीं देंगे.
'विजलेंस की टीम ने नहीं दी बात को तवज्जो'
उन्होंने बताया कि विजिलेंस ने जांच के दौरान उन्हें भी बुलाया था जिसमें उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री के शामिल होने के आरोप भी लगाए थे लेकिन विजिलेंस में उनकी बात को तवज्जो नहीं दी और स्कीम में हिस्सा लेने वाले बिडर को ही निशाना बना लिया.
'मुख्यमंत्री को जेल भेजकर लूंगा दम'
इस दौरान दलाल ने कहा कि वो इस मामले को आसानी से दबाने नहीं देंगे. यह मामला उनकी शिकायत पर शुरू हुआ है इसलिए वह सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले को लेकर जाएंगे और मुख्यमंत्री को जेल पहुंचाकर ही दम लेंगे.