हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पूरे हरियाणा के लिए जोर-शोर से करूंगा काम: कृषि मंत्री

मंत्री बनने के बाद जेपी दलाल ने कहा कि पहले उनका ध्यान भिवानी जिले के लिए ही था, लेकिन अब वो पूरे हरियाणा के लिए काम करेंगे.

जेपी दलाल

By

Published : Nov 15, 2019, 1:47 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी-जेजेपी सरकार में 10 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. कैबिनेट के विस्‍तार के बाद देर शाम सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया. बात करें जेपी दलाल की तो उन्हें कृषि मंत्री बनाया गया है.

'पूरे हरियाणा के लिए करूंगा काम'
ईटीवी भारत की टीम ने जब जेजेपी दलाल से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पहले उनका ध्यान भिवानी जिले के लिए ही था, लेकिन अब वो पूरे हरियाणा के लिए काम करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की सरकार है तो पहले कॉमन बिंदु पर काम किया जाएगा.

जानें मंत्री बनने के बाद जेपी दलाल ने क्या कहा

ये है पूरा मंत्रिमंडल -
1. मनोहरलाल (मुख्‍यमंत्री)

  • वित्त
  • टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
  • सामान्य प्रशासन
  • सिंचाई एवं जल संसाधन
  • जनसंपर्क
  • कार्मिक एवं प्रशिक्षण

2. दुष्यंत चौटाला (उपमुख्‍यमंत्री)

  • राजस्व एवं आपदा प्रबंधन
  • आबकारी एवं कराधान विभाग
  • विकास एवं पंचायत
  • उद्योग एवं वाणिज्य
  • लोक निर्माण
  • खाद्य एवं आपूर्ति
  • श्रम एवं रोजगार
  • नागरिक उड्डयन
  • पुनर्स्‍थापना।
  • चकबंदी विभाग
  • राजभवन मामले

कैबिनेट मंत्री

  • अनिल विज:गृह, शहरी स्‍थानीय निकाय, स्‍वास्‍थ्‍य, चिकित्‍सा शिक्षा व रिसर्च, आयुष, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग
  • कंवरपाल गुर्जर:शिक्षा, वन, पर्यटन, संसदीय कार्य आ‍तिथ्‍य सत्‍कार विभाग
  • मूलचंद शर्मा:परिवहन, खनन व भूतत्‍व, कौशल विकास एवं औद्योगिक विकास और कला एवं संस्‍कृति विभाग
  • रणजीत सिंह चौटाला: बिजली, नई एवं अक्षय ऊर्जा और जेल विभाग
  • जय प्रकाश दलाल:कृषि व किसान कल्‍याण, पशुपालन एवं डेयरी, मछली पालन, कानून एवं विधायी मामले विभाग
  • डॉ. बनवारीलाल:सहकारिता ओर अनूसचित जाति-जनजाति कल्‍याण विभाग

राज्‍यमंत्री

  • ओमप्रकाश यादव: सामाजिक न्‍याय और सशक्‍तीकरण एवं सैनिक व अर्द्ध सैनिक कल्‍याण विभाग
  • कमलेश ढांडा:महिला एवं बाल कल्‍याण और अभिलेखागार विभाग
  • अनूप धानक:पुरातत्‍व व संग्रहालय (स्‍वतंत्र प्रभार) और श्रम एवं रोजगार विभाग
  • संदीप सिंह:खेल एवं युवा मामले और प्रिंटिंग व स्‍टेशनरी विभाग

ये भी पढ़ें: भारत सरकार के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत होगा मुफ्त इलाज, जानें कैसे उठा सकेंगे इसका लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details