चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. क्या आम आदमी और क्या राजनेता. कोरोना ने हर किसी को अपनी जद में ले लिया है. हरियाणा में कोरोना अब मंत्रिमंडल तक भी पहुंच गया है. मंत्रियों के अलावा प्रदेश में कई सासंद और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, लेकिन इन मंत्री और नेताओं के कोरोना की चपेट में आने के बाद ये सवाल उठने लगा है कि क्या इन मंत्री और नेताओं को सरकारी अस्पतालों पर भरोसा नहीं है, क्योंकि इनमें से ज्यादातर निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.
सीएम से लेकर कई मंत्री निजी अस्पताल में भर्ती
सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता में इलाज करवा रहे हैं. वहीं हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती हैं. इनके अलावा प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का इलाज भी मेदांता में चल रहा है. ये तो वो माननीय हैं जो कोरोना संक्रमित होने के बाद निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे. वहीं कुछ दिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पैर में चोट लगने के बाद एक निजी अस्पताल में इलाज करवाते नजर आए थे. अब जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ही निजी अस्पताल में इलाज कराएंगे तो सवाल उठना तो लाजिमी हैं.
विपक्ष ने पूछे तीखे सवाल
वहीं इस मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को अपनी ही व्यवस्था पर यकीन नहीं है इसलिए मंत्री अपना इलाज सरकारी अस्पतालों में ना करवाकर प्राइवेट अस्पतालों में करवा रहे हैं. भाजपा सरकार हरियाणा के निवासियों को ऐसे समझती है जैसे कोई निर्जीव वस्तु हो या कीड़े मकोड़े हो, क्योंकि इनका इलाज तो बेकार सी जगह पर बनाए गए कोरोना सेंटर में किया जा रहा है और मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों का इलाज फाइव स्टार निजी हॉस्पिटलों में किया जा रहा है.