चंडीगढ़: कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को विश्वविद्यालय और एचएसडीएम के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत नामांकित कौशल प्रशिक्षण उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल इंटरेक्शन किया. इस दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और हरियाणा कौशल विकास मिशन की जमकर सराहना की.
मंत्री ने कौशल प्रशिक्षण उम्मीदवारों के साथ किया ‘वर्चुअल इंटरेक्शन’
मंत्री मूलचंद शर्मा इस मौके पर कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं को डिजिटल माध्यमों से शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से इस मुश्किल दौर में अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभाया है. कैबिनेट मंत्री विश्वविद्यालय और एचएसडीएम के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत नामांकित कौशल प्रशिक्षण उम्मीदवारों के साथ ‘वर्चुअल इंटरेक्शन’ के दौरान बोल रहे थे.
मूलचंद शर्मा ने विश्वविद्यालय और एचएसडीएम के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत नामांकित कौशल प्रशिक्षण उम्मीदवारों के साथ ‘वर्चुअल इंटरेक्शन’ के दौरान विश्वविद्यालय और कौशल विकास मिशन द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा भी की. कौशल विश्वविद्यालय और कौशल विकास मिशन के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत नामांकित प्रदेश के 1000 से अधिक उम्मीदवारों ने इस आभासी बातचीत में भाग लिया.