हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्थानीय निकास मंत्री अनिल विज ने वर्क मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल लॉन्च किया - नगर निगम पोर्टल हरियाणा

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने वर्क मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल को मंगलवार को लॉन्च किया. विज ने इस दौरान कहा कि अब कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा. सभी कामों का ब्यौरा पोर्टल पर दिखाई देगा.

minister anil vij launched Work Management System Portal
minister anil vij launched Work Management System Portal

By

Published : Aug 4, 2020, 6:50 PM IST

चंडीगढ़:गृह एवं स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को स्थानीय निकाय विभाग में वर्क मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल की शुरुआत की. अनिल विज ने अधिकारियों की मौजूदगी में पोर्टल को लॉन्च किया.

विज ने कहा कि नगर निगम, परिषद और कमेटियों के तमाम कंस्ट्रक्शन वर्क इस पोर्टल के जरिए होंगे. यहीं पूरा एस्टीमेट ऑनलाइन पोर्टल पर ही डिटेल सबमिट करेंगे. कोई भी काम अब मैनुअल नहीं होगा, सारा काम पेपरलेस होगा. विज ने कहा कि अब वो अपने डैशबोर्ड से पूरे हरियाणा में किस नगर निगम, परिषद और कमेटियों में किस पॉलिसी के तहत या किस स्कीम के तहत काम किया जा रहा है और कितना काम हो चुका है, ये देख सकेंगे.

मंत्री अनिल विज ने वर्क मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल लॉन्च किया, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अब इस सिस्टम के बाद हरियाणा में एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं हो सकेगा. क्योंकि सारा काम पोर्टल पर ही होगा. अब 10 रुपये का काम भी बिना पोर्टल के नहीं किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अब टाइम लिमिट भी होगी, देरी से काम करने वाले पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

विज ने पोर्टल लॉन्च के बाद कहा कि आज लोकल बॉडी डिपार्टमेंट में बहुत ही क्रांतिकारी और सुधारात्मक कदम उठाया जा रहा है. अब सभी काम पोर्टल पर होंगे, मैनुअली कोई काम नहीं होगा. विज ने कहा कि अब एस्टीमेट भी पोर्टल पर बनेंगे. अप्रूवल भी कंप्लेंट अथॉरिटी की तरफ से पोर्टल पर ही दी जाएगी. विज ने कहा कि हरियाणा में किस कमेटी में कितना काम हो रहा है ये भी मैं देख सकूंगा.

विज ने कहा कि विभाग ने सराहनीय काम किया है इसके लिए इसे तैयार करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा. विज ने कहा कि अब किसी भी ठेकेदार की पूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी, उसका बैंक अकाउंट समेत टेंडर प्रतिशत प्लस या माइनस में उसने टेंडर लिया है, इसके बारे में भी जानकारी मिलती रहेंगी. विज ने कहा कि हिंदुस्तान में हरियाणा पहला राज्य होगा जिसमें सारा काम वर्क मैनेजमेंट सिस्टम से ऑनलाइन लागू किया जाएगा

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत बांटे परिवार पहचान पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details