चंडीगढ़: हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस की तुलना आक्रमणकारी महमूद गजनवी से कर डाली. बता दें कि कांग्रेस ने सीएजी की रिपोर्ट पर हरियाणा की बीजेपी सरकार को जमकर घेरा था.
गजनवी से की कांग्रेस की तुलना
मूलचंद शर्मा ने कहा कि महमूद गजनवी की ही तरह कांग्रेस ने देश को लूटा है. उन्होंने कहा कि जो खड्डे कांग्रेस ने किए हैं उन्हें हम भरने का काम कर रहे हैं. सीएजी की रिपोर्ट पर खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि एक कर्मचारी की तरफ से कहा गया था कि पहले यमुना यहां से गुजरती थी कर्मचारी के इस बयान को ही सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कोट कर दिया.
मूलचंद शर्मा ने कहा- देश को कांग्रेस ने गौरी और गजनवी की तरह लूटा, देखें वीडियो खनन विभाग में की जाएंगी भर्तियां
उन्होंने कहा कि खनन ठेकेदारों का जो बकाया है उसे वसूलने का काम किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि खनन विभाग में कर्मचारियों की संख्या को पूरा किया जाएगा और भर्तियां की जाएंगी. वहीं मुख्यमंत्री आवास पर हुई मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक पर उन्होंने कहा कि इस बैठक में बिजली विभाग को लेकर चर्चा की गई है.
सीएजी ने की थी सख्त टिप्पणी
सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि हरियाणा में इस कदर खनन हुआ कि यमुना नदी का मुंह मोड़ दिया गया.
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा था
बता दें कि हाल ही में आई सीएजी की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से हरियाणा की बीजेपी सरकार को जमकर घेरा गया था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद खनन के मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए थे.
सैलाजा ने उठाया था राज्यसभा मुद्दा
गौरतलब है कि खनन के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार पर आरोप लगाए थे. राज्यसभा सदस्य कुमारी शैलजा ने इस मामले को राज्यसभा में उठाया था जिसके बाद इस मामले में सरकार ने जांच का दावा किया था. अब कहीं ना कहीं सरकार का रुख स्पष्ट है कि यमुना नदी में हुए खनन के सीएजी के दावे को अब सरकार खारिज करती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- नूंह में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन, ज्यादातर को नहीं पता CAA के बारे में