चंडीगढ़: उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. बात अगर पंजाब और हरियाणा की करें तो यहां अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी तापमान और गिरेगा.
प्रदेश में 48 घंटों तक कोहरे की संभावना
हरियाणा के कई शहरों में गुरुवार को रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि दिन के तापमान में गिरावट दर्ज गई. रोहतक में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम दर्ज किया गया. पिछले कई दिनों से रोहतक का दिन और नारनौल की रात प्रदेश में सबसे ठंडे रहे हैं. चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.