चंडीगढ़: फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर भारत के महान धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) इन दिनों कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत में सुधार देखा जा रहा है. डॉक्टरों ने मिल्खा सिंह का हेल्थ बुलेटिन (Milkha Singh Health Bulletin) भी जारी किया है.
कोरोना से जूझ रहे मिल्खा सिंह
देश के महान धावक मिल्खा सिंह इन दिनों कोरोना से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी सेहत में अब पहले से काफी सुधार है. उनका ऑक्सीजन लेवल भी 92 तक पहुंच गया है. हालांकि अभी भी उन्हें आईसीयू में रखा गया है.