हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 2.0: जानें 20 अप्रैल के बाद कहां और किन चीजों पर मिलेगी छूट - हरियाणा की खबरें

हरियाणा सरकार इन 20 अप्रैल के बाद से कुछ जीचों पर छूट देने जा रहा है, जबकि सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे. सरकार श्रमिक वर्ग के लिए मनरेगा का काम शुरु करेगी. पढे़ं पूरी खबर...

सीएम मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल

By

Published : Apr 19, 2020, 7:01 PM IST

चंडीगढ़:लॉकडाउन के दूसरे चरण में हरियाणा सरकार कुछ क्षेत्रों में राहत देने का विचार कर रही है. साथ ही सरकार श्रमिकों को रोजगार देने के लिए नए रास्ते पर भी विचार कर रही है. सरकार कई कामों छूट भी देगी, जिनमें सरकार का मुख्य फोकस सिंचाई तथा जल संरक्षण के कामों पर होगा. हरियाणा सरकार राज्‍य के गांवों में डैम बनाएगी. इससे मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को रोजगार मिलेगा.

हरियाणा में तालाब-जोहड़ की खोदाई

मनोहर सरकार ने इस साल जल संरक्षण के रूप में मनाने को लेकर पहले से ही विचार कर रही है. सरकार इस लॉकडाउन में मनरेगा मजदूरों की मदद से प्रदेशभर के गांवों में छोटे-छोटे डैम बनाएगी. सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों को मनरेगा के तहत पंजीकृत मजदूरों से काम करवाने को लेकर कहा गया है. 21 अप्रैल से इन मजदूरों से गांवों के पुराने जोहड़ और तालाबों की सफाई और खुदाई का किया जा सकता है.

हरियाणा सरकार की हिदायतें

हरियाणा में तालाबों के संरक्षण के लिए प्राधिकरण का गठन पहले ही कर लिया था. सरकार कोशिश कर रही है कि बरसात शुरु होने से पहले जोहड़ों और तालाबों को साफ और उनकी खुदाई की जाए. साथ ही साथ गांव स्तर पर छोटे-छोटे डैम बनाएं जाएं जिसमे बारिश का पानी इकट्ठा किया जा सके. इस पानी का प्रयोग सिंचाई के कामों में प्रयोग किया जाएगा.

ये सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगीं

  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं के साथ रेल व बस यात्रा बंद रहेगी.
  • मेट्रो के पहिये भी थमे रहेंगे.
  • इंटर-स्टेट आवागमन बंद रहेगा.
  • स्कूल-कॉलेज, शॉपिंग मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद ही रहेंगे.
  • सभी प्रकार के धार्मिक और पूजास्थलों में लॉकडाउन जारी रहेगा.

पेट्रोल पंप खुले रहेंगे

पेट्रोल, डीजल, कैरोसीन, एलपीजी, पीएनजी जैसे उत्पादों के शोधन, परिवहन, वितरण, भंडारण और खुदरा सहित तेल और गैस क्षेत्र के संचालन की मंजूरी रहेगी. बिजली का उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण भी शुरू रहेगा.

खेती-मशीनरी दुकानें खुलेंगी

हरियाणा की झींगा मछली के उत्पादन को भी मनोहर सरकार छूट देगी. मछली के बीज और चारे को भी लाने-ले जाने की मंजूरी रहेगी. फसल कटाई और बिजाई से संबंधित कृषि मशीनों का आना जाना लगा रहेगा. खेती-मशीनरी से जुड़ी सभी दुकानें खुलेंगी. दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों और मुर्गी फार्म के संचालन को अनुमति दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details