चंडीगढ़:लॉकडाउन के दूसरे चरण में हरियाणा सरकार कुछ क्षेत्रों में राहत देने का विचार कर रही है. साथ ही सरकार श्रमिकों को रोजगार देने के लिए नए रास्ते पर भी विचार कर रही है. सरकार कई कामों छूट भी देगी, जिनमें सरकार का मुख्य फोकस सिंचाई तथा जल संरक्षण के कामों पर होगा. हरियाणा सरकार राज्य के गांवों में डैम बनाएगी. इससे मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को रोजगार मिलेगा.
हरियाणा में तालाब-जोहड़ की खोदाई
मनोहर सरकार ने इस साल जल संरक्षण के रूप में मनाने को लेकर पहले से ही विचार कर रही है. सरकार इस लॉकडाउन में मनरेगा मजदूरों की मदद से प्रदेशभर के गांवों में छोटे-छोटे डैम बनाएगी. सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों को मनरेगा के तहत पंजीकृत मजदूरों से काम करवाने को लेकर कहा गया है. 21 अप्रैल से इन मजदूरों से गांवों के पुराने जोहड़ और तालाबों की सफाई और खुदाई का किया जा सकता है.
हरियाणा सरकार की हिदायतें
हरियाणा में तालाबों के संरक्षण के लिए प्राधिकरण का गठन पहले ही कर लिया था. सरकार कोशिश कर रही है कि बरसात शुरु होने से पहले जोहड़ों और तालाबों को साफ और उनकी खुदाई की जाए. साथ ही साथ गांव स्तर पर छोटे-छोटे डैम बनाएं जाएं जिसमे बारिश का पानी इकट्ठा किया जा सके. इस पानी का प्रयोग सिंचाई के कामों में प्रयोग किया जाएगा.