हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के इन शहरों में हल्की बारिश के आसार - हरियाणा मौसम विज्ञान

हरियाणा के लोगों को आज गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान का कहना है कि नारनौल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी और उनके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.

Meteorology predicts rain in Haryana today
हरियाणा के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना

By

Published : Sep 26, 2020, 12:58 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में अगले 2 घंटों में मौसम करवट ले सकता है. मौसम विज्ञान ने नारनौल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी और उनके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. पिछले काफी दिनों से हरियाणावासी गर्मी की मार झेल रहे हैं. आज बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है.

वहीं बारिश को लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ सकती हैं. बता दें कि किसानों की फसल पककर खेतों में लहरा रही है. जो कटने के लिए तैयार है. तेज बरसात होने से फसल को नुकसान होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि बरसात के साथ तेज हवाएं चली तो फसल खेत में गिर सकती है. जिसके चलते फसल के उत्पादन पर काफी प्रभाव पड़ सकता है.

बता दें कि दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं सितंबर माह में हरियाणा के लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. वहीं आज मौसम विज्ञान ने नारनौल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी और उनके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:गृहमंत्री अनिल विज ने भारत बंद को बताया बेअसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details