चंडीगढ़:गर्मी से जूझते हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर है. शनिवार यानि आज भीहरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अगले दो घंटों में हरियाणा, राजस्थान और इसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 2 घंटों के दौरान विराटनगर, कोटपुतली, अलवर, झुंजुनू, पिलानी, राजघर, लक्ष्मणगढ़, बयाना (राजस्थान), नारनौल, तिजारा, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) और आसपास के इलाकों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के साथ बारिश होगी.
मौसम विभाग ने एक दूसरे ट्वीट के जरिए बताया कि हरियाणा के झज्जर, बावल, नूंह, रेवाड़ी, भिवाड़ी, भिवानी, सोहना, पलवल, होडल, मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, फरुखनगर, तिजारा, (हरियाणा) और आसपास के क्षेत्रों में अगले 2 घंटों के दौरान हवा के साथ बारिश होगी.