चंडीगढ़/हिसार: लॉकडाउन के कारण हरियाणा के हिसार जिले में फंसे हुए कश्मीरी छात्रों को लेकर जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दुष्यंत चौटाला को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी.
कश्मीरी छात्रों के लॉकडाउन में फंसे होने की सूचना महबूबा मुफ्ती को सोशल मीडिया पर मिली थी. मुफ्ती ने ट्वीट कर दुष्यंत को बताया कि कश्मीरी छात्र हिसार में किसी मंदिर में शरण लेकर रह रहे हैं इनकी मदद करें. मुफ्ती ने अपने ट्वीट में कहा कि यह हिसार में फंसे हुए हैं और होटल मैनेजमेंट ट्रेनी हैं. इन्हें मदद की जरूरत है.
दुष्यंत चौटाला ने री ट्वीट करते हुए इनका कांटेक्ट नंबर देने की मांग की. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस संबंध में डीसी हिसार को मदद के लिए कहा. इस बारे में डीसी हिसार ने नारनौंद के एसडीएम विकास यादव को तुरंत मौके पर जाकर हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि ये सभी 12 युवक कैटरिंग का काम करते हैं और इनका कहना है कि मालिक पैसे नहीं दे रहा है. मामले की जांच की जा रही है.