हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में चलेगा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, हर सोमवार और मंगलवार को लगेंगे कोरोना के टीके

हरियाणा में सप्ताह में दो दिन मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा. सीएम के मुताबिक हर सोमवार और मंगलवार को कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.

mega-vaccination-drive-to-be-run-in-haryana-corona-vaccines-to-be-given-every-monday-and-tuesday
हरियाणा में चलेगा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव

By

Published : Mar 17, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 7:19 PM IST

चंडीगढ़:देश में अब कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे हैं. इसी को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना को लेकर चर्चा की.

बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना को रोकने के लिए प्रदेश में चलाए जाने वाले कई बड़े फैसलों की जानकारी दी. जिसके तहत हरियाणा में सप्ताह में दो दिन मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा. सीएम के मुताबिक ये मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव सोमवार और मंगलवार को होगा, जिसमें कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.

हरियाणा में चलेगा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि अब तक प्रदेश में 7.50 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. बीते सोमवार को प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 1.6 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी मुख्यंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी ये जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-अंबाला: स्वास्थ्य विभाग ने चलाई वैक्सीनेशन ड्राइव, 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोविड ऐप्रोप्रिएट बिहेवियर पर अधिक जोर दिया जा रहा है. प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्ट दर 93 प्रतिशत तक पहुंच गई है. प्रतिदिन टेस्टिंग दर बढ़ाई जाएगी. पहले की तरह रोजाना 25 से 30 हजार टेस्ट किए जाएंगे. इसके अलावा मास्क ना पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

सीएम ने हरियाणावासियों से अपील की है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सावधानी बरतें. पात्र लोग अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल और सरकार द्वारा अधिकृत निजी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

ये भी पढ़ें-मंगलवार को मिले कोरोना के 523 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3,484

Last Updated : Mar 17, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details