चंडीगढ़:देश में अब कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे हैं. इसी को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना को लेकर चर्चा की.
बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना को रोकने के लिए प्रदेश में चलाए जाने वाले कई बड़े फैसलों की जानकारी दी. जिसके तहत हरियाणा में सप्ताह में दो दिन मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा. सीएम के मुताबिक ये मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव सोमवार और मंगलवार को होगा, जिसमें कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि अब तक प्रदेश में 7.50 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. बीते सोमवार को प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 1.6 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी मुख्यंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी ये जानकारी दी.