हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में बूस्टर डोज को लेकर बैठक, जानिए कहां-कहां लगेगी वैक्सीन - meeting on booster dose in haryana

कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के तहत देश में सभी पात्र नागरिकों को कोरोना की बूस्टर डोज मुफ्त लगाई जायेगी. इसी को देखते हुए हरियाणा में बूस्टर डोज (meeting on booster dose in haryana) की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने एक मीटिंग की.

booster dose in haryana
booster dose in haryana

By

Published : Jul 15, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 10:04 PM IST

चंडीगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नागरिकों के लिए 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. इसके अंतर्गत 18 साल और इससे ऊपर के सभी पात्र लाभार्थियों को म़ुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जाएगी. इसी सिलसिले में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा में अगले 75 दिनों तक विशेष वैक्सीन कैंप लगाकर लाभार्थियों को बूस्टर डोज (meeting on booster dose in haryana) लगाने के कार्य में तेजी लाई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी कर ली गई है.

शुक्रवार को चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक हुई. बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक के बाद हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव को जन अभियान बनाना है ताकि इन 75 दिनों में ही प्रदेश के पात्र लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगा दी जाए. इसके अलावा, सचिवालय परिसर और अन्य सरकारी कार्यालयों में जहां भी आवश्यकता हो, वहां विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल और कॉलेजों में भी इस प्रकार के कैंप लगाना सुनिश्चित किया जाये.

वैक्सीनेशन के अलावा मुख्य सचिव ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इसके अंतर्गत हरियाणा में हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा. मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा सरकार इस अभियान को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है. सभी नागरिक सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने घर पर तिरंगा फहराने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है. तिरंगा हर भारतीय का गर्व है, इसी जज्बे के साथ देश के सम्मान में हरियाणावासी 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत तिरंगा फहराकर हरियाणा को देश में नंबर वन बनाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर जिले में तिरंगे की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

मुख्य सचिव ने कहा कि जिन सरकारी भवनों पर तिरंगा नहीं फहराया जा रहा, वहां भी फहराया जाए. उन्होंने कहा कि इस पूरे अभियान के दौरान सभी का यह परम कर्तव्य है कि तिरंगे का सम्मान करें. मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर राष्ट्र प्रेम व राष्ट्र अभिमान की भावना का अनुभव करें. स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को अगर सभी अपने-अपने घर लगाएंगे तो राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक बनेगा.

ये भी पढ़ें- 18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में मिलेगी कोविड की बूस्टर डोज

Last Updated : Jul 15, 2022, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details