हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बांटी जा रही औषधियां - Health and Family Welfare Department haryana

कोरोना वायरस को हरियाणा में फैलने से रोकने व कम करने के लिए लगातार राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में हरियाणा के आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधियां वितरित की जा रही हैं.

image.
image.

By

Published : May 5, 2020, 11:52 AM IST

चंडीगढ़: हरियणा में सभी जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों के माध्यम से पुलिसकर्मियों, स्वच्छता कर्मियों और जनता तक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधियां पहुंचाई जा रही हैं. जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों ने इन दवाओं को वितरित करने के लिए अपने सभी कर्मचारियों को काम पर लगाया है. जिससे की जल्द से जल्द ये दवा को मिल सके.

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने संबंधित अधिकारी को प्रदेश के सभी जिलों में इन दवाओं का वितरण करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही आयुष डॉक्टरों की देखरेख में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों के लिए आयुष संस्थानों के माध्यम से दवाइयां वितरित की गई हैं. आने वाले सप्ताह में आयुष विभाग राज्य के सभी आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तक ये दवाइयां पहुंचा देगा.

ये भी पढ़ें-चीन से निकल रहे निवेशकों को लुभाएगा हरियाणा

बता दें कि, शहीद हसन खा मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड, न्यू और श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के बीच शहीद हसन खान मेवाती राज्य के मेडिकल कॉलेज नल्हार में भर्ती कोविड-19 रोगियों के लिए आयुर्वेदिक उपचार शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 रोगियों के लिए आयुर्वेदिक उपचार प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details