चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा के अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट चंडीगढ़ के स्क्रैप मार्केट यानी कबाड़ बेचने वालों के पास से मिला है. यहां तकरीबन 1 टन बायोमेडिकल वेस्ट बरामद किया गया है. यह वेस्ट पंजाब और हरियाणा के अस्पतालों का है जो अस्पतालों के बार कोड से पता चला है.
चंडीगढ़ स्क्रैप मार्केट से बरामद हुआ मेडिकल वेस्ट. चंडीगढ़ पुलिस को दी गई शिकायत
फिलहाल चंडीगढ़ पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने चंडीगढ़ पुलिस को इसकी शिकायत दे दी है और पंजाब-हरियाणा के पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड को लिखा है कि इसकी जांच कराई जाए कि आखिर कैसे अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट बेचा जा रहा है.
बायोमेडिकल वेस्ट बेचना है अपराध
पकड़े गए बायो मेडिकल वेस्ट में इस्तेमाल की गई सिरिंज, रूई, ग्लव्स और इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरण शामिल थे जोकि काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. चंडीगढ़ पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव टी.सी नौटियाल ने बताया कि स्क्रैप से जो पकड़ा गया है वो प्लास्टिक वेस्ट था. जिसे खुले में अनाधिकृत तौर पर नहीं रख सकते हैं और 48 घंटों के अंदर ही उसे नष्ट करना होता है. लेकिन इस तरह से बायोमेडिकल वेस्ट बेजा जा रहा है जो कि एक अपराध है.
ये भी पढ़ें:चोरों ने कार का गेट और लॉक तोड़ा फिर भी नहीं कर पाए चोरी, CCTV में कैद वारदात
उन्होंने कहा कि पंजाब पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड पटियाला और हरियाणा पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड को इसे गंभीरता से लेते हुए बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, 2016 के तहत कार्रवाई करनी चाहिए.