हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में विकलांग छात्रों के लिए लगाया जायेगा मेडिकल असेसमेंट कैम्प, 15 हजार बच्चों का होगा चेकअप - Chandigarh latest news

हरियाणा में शिक्षा विभाग की ओर से विकलांग छात्रों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प (Medical Assessment Camp for Disabled Students) का आयोजन किया जायेगा. ये कैम्प 10 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगा. इस कैम्प में 1 से 12वीं तक के दिव्यांग छात्र हिस्सा ले सकेंगे.

विकलांग छात्रों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प
विकलांग छात्रों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प

By

Published : Sep 29, 2022, 9:10 PM IST

चंडीगढ़: शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के दिव्यांग छात्रों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प (Medical Assessment Camp for Disabled Students) का आयोजन किया जा रहा है. कैम्प का आयोजन 10 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक किया जाएगा. चंडीगढ़ में इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के दिव्यांग छात्रों को इस कैम्प में शामिल किया जाएगा. जिसकी तैयारियों को लेकर सभी जिलों के एडीसी और विभाग के जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है.

इस पूरे कैम्प के आयोजन पर करीब 30 लाख रुपये खर्च होगा. विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 15 हजार दिव्यांग छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिन्हें समय समय पर मेडिकल से सम्बधित सलाह और उपचार की जरूरत पड़ती रहती है. इसीलिए विभाग समग्र शिक्षा के तहत एनएचएम और एलिम्को (ALIMCO) के साथ मिलकर इस कैम्प का आयोजन कर रहा है. जिला स्तर पर लगने वाले इस कैम्प में ब्लॉक वाइज छात्रों का मेडिकल असेसमेंट चैकअप किया जाएगा.

विकलांग छात्रों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प.

कैम्प में जिन छात्रों को सर्जरी की जरूरत होगी उन्हें सर्जरी के लिए रिकमेंड किया जाएगा. जिन छात्रों को कृत्रिम अंगों की जरूरत होगी जन्हें उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंगों के लिए चिह्नित किया जाएगा. इसके अलावा सभी छात्रों को सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में छात्रों को अवगत कराया जाएगा. गौरतलब है कि विभाग की ओर से हर साल मेडिकल असेसमेंट का आयोजन किया जाता है. विभाग पिछले पांच सालों में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे अब तक करीब 15 हजार दिव्यांग छात्रों को कृत्रिम अंग प्रदान कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details