चंडीगढ़:अक्सर कहा जाता है कि प्यार करना कोई गुनाह नहीं होता. प्यार ना धर्म देखता है और ना जाति, जब दो लोग प्यार में होते हैं तो उन्हें कुछ और दिखाई नहीं देता, लेकिन कई धर्म के ठेकेदार इस बात को स्वीकार नहीं करते और उनके लिए प्यार एक पाप की तरह होता है. जिसकी सजा सिर्फ मौत होती है. कुछ ऐसा ही हो रहा है चंडीगढ़ के रहने वाले नीरज मलिक और उनकी पत्नी मलाला के साथ.
एक रेस्त्रां में हुई थी पहली मुलाकात- ईटीवी भारत से बात करते हुए मलाला ने अपनी जिंदगी से जुड़ी पूरी दास्तान बयां की. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले वे चंडीगढ़ पढ़ने के लिए आई थी यहां पर सेक्टर 22 में एक रेस्त्रां में उनकी मुलाकात नीरज मलिक से हुई और दोनों में बातचीत होने लगी. कुछ दिनों के बाद नीरज ने मलाला को शादी के लिए मना लिया और करीब 2 साल पहले साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली. तब से लेकर अब तक मलाला के परिवार वाले दोनों की शादी का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने शादी से पहले अपने घर में शादी के बारे में बताया था, लेकिन घर से इजाजत न मिलने के बावजूद उसने शादी कर ली.
परिवार चचेरे भाई से करवाना चाहता था शादी-दोनों की शादी के बाद से हीमलाला की मां और उसके भाई उसे लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी (couple receiving death threats from Afghanistan) दे रहे हैं. मलाला के मुताबिक उसके चाचा उनके परिवार को भड़का रहे हैं, क्योंकि मलाला के पिता ने उसकी शादी उसके जन्म से पहले ही अपने छोटे भाई यानी उसके चाचा के बेटे के साथ तय कर दी थी, लेकिन मलाला जब बड़ी हुई तो उसने इस शादी से इनकार कर दिया और भारत में नीरज मलिक के साथ लव मैरिज कर ली.
कई देशों से आ रहे धमकी भरे फोन-अब दोनों के पास सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान, ईरान, इराक और कई अरब देशों से भी धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. फोन पर सब यही कहते हैं कि गैर मुस्लिम से शादी करने की सजा सिर्फ मौत है और तुम्हें भी यही सजा दी जाएगी. मलाला ने बताया कि हद तो तब हो गई जब अफगानिस्तान का एक व्यक्ति उन्हें ढूंढता हुआ चंडीगढ़ स्थित उनके घर तक पहुंच गया. इस व्यक्ति ने पहले मलाला और उसके पति को 1 महीने दिल्ली में ढूंढा जब दिल्ली में उसे इन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला तो वह चंडीगढ़ आ गया और यहां रहने वाले अफगानी मूल के लोगों से जानकारी हासिल कर वह मलाला के घर तक पहुंच गया.
पुलिस ने मुहैया कराई है सुरक्षा-मलाला ने बताती हैं कि वह व्यक्ति खुद को तालिबान का कमांडर बता रहा था और उसने कहा कि उसे उन दोनों का घर मिल गया है. जल्द ही दोनों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. इसके बाद मलाला और उसके पति डर के साए में जी रहे हैं. हालांकि, उन्होंने पुलिस को भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस की ओर से भी उन्हें सुरक्षा दी गई है, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है.