हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आदमपुर में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, पूर्व जिला परिषद सदस्यों सहित सैंकड़ों लोगों ने थामा पार्टी का दामन - Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda

आदमपुर में हरियाणा कांग्रेस का कुनबा अब और मजबूत हो गया है. शनिवार को आदमपुर हलके से पूर्व जिला परिषद सदस्यों, पार्षदों, पंच, सरपंचों व अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों समेत सैंकड़ों लोगों ने पार्टी का दामन थामा. बिश्नोई सभा हिसार के पूर्व प्रधान प्रदीप बेनीवाल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल (Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda) हुए. पढ़ें पूरी खबर...

आदमपुर में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा
आदमपुर में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा

By

Published : Oct 1, 2022, 7:41 PM IST

चंडीगढ़: आदमपुर में हरियाणा कांग्रेस का कुनबा अब और मजबूत हो गया है. शनिवार को आदमपुर हलके से पूर्व जिला परिषद सदस्यों, पार्षदों, पंच, सरपंचों व अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों समेत सैंकड़ों लोगों ने पार्टी का दामन थामा. बिश्नोई सभा हिसार के पूर्व प्रधान प्रदीप बेनीवाल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल (Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda) हुए. इस मौके पर प्रदेश के पहले रिटायर्ड एयर मार्शल सुरेंद्र कुमार घोटिया ने भी पार्टी का दामन थामा. घोटिया सेना में 40 साल सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे.

उन्होंने प्रशिक्षण कमान बेंगलुरु और दक्षिण पश्चिमी वायु कमान गांधीनगर के प्रमुख अधिकारी कमांडर इन चीफ की जिम्मेदारी भी संभाली. इसके अलावा वह फ्रांस में भारत के दूतावास में एयर अटैचे और हवाई मुख्यालय में इंटेलिजेंस प्रमुख भी रहे. प्रदीप बेनीवाल चौधरी स्व. पोखरमल बेनीवाल के सुपुत्र हैं, जोकि बिश्नोई महासभा के प्रधान थे. भजनलाल परिवार को आदमपुर में मजबूती देने के पीछे पोखरमल बेनीवाल का अहम योगदान रहा. प्रदीप बेनीवाल आदमपुर के प्रभावी नेता हैं.

आदमपुर के इन सभी नेताओं ने आज पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी जॉइन की. हुड्डा ने सभी का कांग्रेस में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लगातार आदमपुर से पार्टी में जॉइनिंग का सिलसिला जारी है. हर तबके के नेता कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि आदमपुर में कांग्रेस की जीत तय है. नए साथियों के आने से संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा. हुड्डा ने कहा कि एयर मार्शल स्तर के उच्च पद से रिटायर्ड सुरेंद्र कुमार सिंह घोटिया का कांग्रेस में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है. क्योंकि वह इस पद तक पहुंचने वाले हरियाणा के पहले अधिकारी हैं.

हुड्डा ने कहा कि सभी नए साथियों को संगठन में पूर्ण मान सम्मान दिया जाएगा. चौधरी उदयभान ने सभी नेताओं का फटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो साथी जिस सम्मान के काबिल होगा, उसे निश्चित तौर पर वह सम्मान दिया जाएगा. क्योंकि इन लोगों ने विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस के संघर्ष का साथी बनने का फैसला लिया है. यह संघर्ष के प्रति इनकी मंशा को जाहिर करता है. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में अब तक की सबसे भ्रष्ट और विफल सरकार चल रही है. इसी वजह से आज प्रदेश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. हरियाणा पूरे देश में सबसे ज्यादा 37.3% बेरोजगारी दर का सामना कर रहा है. सरकारी विभागों में 1.82 लाख पद खाली पड़े हुए हैं.

बावजूद इसके सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए तैयार नहीं है. नौकरी दी जाती है तो उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया जाता है. एचपीएससी और एचएसएससी के नाम पर नौकरियों की दुकान खोली गई है. यहां पर परचून के सामान की तरह नौकरियां बेची जा रही हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नौकरियों से लेकर माइनिंग तक में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. यहां तक कि विधायकों और उनके स्टाफ का नाम भर्ती घोटालों में सामने आ रहा है. लेकिन सरकार तमाम घपले घोटालों को छिपाने में लगी है.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के 100 साल के इतिहास में पहली बार 2 लड़कियों का चयन, एक बेटी हरियाणा की

ABOUT THE AUTHOR

...view details