हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंजाब के पाले में है SYL के निर्माण का मामला- मनोहर लाल - अरविंद केजरीवाल का हरियाणा दौरा

अरविंद केजरीवाल के हरियाणा दौरे (Arvind Kejriwal Haryana visit) के बाद एसवाईएल नहर का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है. एसवाईएल के मुद्दे पर केजरीवाल बुरी तरह फंस गये हैं क्योंकि अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है. पंजाब सरकार चाहे तो एसवाईएल नहर आसानी से बन सकती है. इसी बात पर अब केजरीवाल के विरोध उनसे सवाल पूछ रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी एक बार फिर कहा कि एसवाईएल का मुद्दा पंजाब सरकार के पाले में है.

एसवाईएल मुद्दे पर मनोहर लाल का बयान
एसवाईएल मुद्दे पर मनोहर लाल का बयान

By

Published : Sep 8, 2022, 11:01 PM IST

चंडीगढ़:एसवाईएल को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि SYL के मुद्दे (Manohar Lal statement on SYL issue) पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है कि, दोनों प्रांतों के मुख्यमंत्री बैठक करें. हमारे बार-बार प्रयत्न के बाद भी पंजाब के मुख्यमंत्री प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री SYL पर पंजाब का स्टैंड स्पष्ट करें. ये मुद्दा पंजाब सरकार के पाले में है. पंजाब सरकार चाहे तो जल्द SYL का निर्माण हो सकता है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को माउंट कार्मेल स्कूल चंडीगढ़ में पेड़ गिरने से हाथ गंवाने वाली छात्रा और उनके परिवार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे पीड़िता की हर संभव मदद करेंगे और लोगों से भी मदद की अपील करेंगे. इस दौरान उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर भी जवाब दिया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन के हिसार दौरे (Kejriwal Hisar Visit) पर थे. 7 सितंबर को केजरीवाल ने हिसार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उसे एसवाईएल को लेकर भी सवाल पूछे गये. अरविंद केजरीवाल ने इस सवाल पर पहले तो माइक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को दे दिया. उसके बाद जब दोबारा उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने एसवाईएल का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ दिया. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार इसका हल निकाले.

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने हिसार से की 'मेक इंडिया नंबर वन' अभियान की शुरुआत, SYL नहर का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा

केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब और हरियाणा को केंद्र दिलवाये पानी. SYL का समाधान केंद्र सरकार को निकालना चाहिए. दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्री को बैठकर बात करनी चाहिए. दोनों राज्यों को पानी देने का इंतजाम प्रधानमंत्री करे. अगर उनके पास समाधान नहीं है तो मैं बताउंगा.

अभय चौटाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एसवाईएल को लेकर पंजाब में कुछ बयान देते हैं और हरियाणा में अलग बयान देते हैं.अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के लोगों को अरविंद केजरीवाल का विरोध करना चाहिए. अभय चौटाला ने कहा कि पंजाब में उन्होंने कहा था कि एसवाईएल का पानी हरियाणा (Syl issue in haryana and punjab) को नहीं देंगे. कल केजरीवाल ने इस मुद्दे पर भाजपा व कांग्रेस दोनों को लपेटा था. केजरीवाल को भी इस पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. चौटाला ने कहा कि अगर केजरीवाल एसवाईएल के मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं करते तो केजरीवाल का हरियाणा में आईएनएलडी विरोध करेगी.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले, SYL पर स्टैंड साफ करें अरविंद केजरीवाल, नहीं तो हरियाणा में इनेलो करेगी विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details