हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खापों को किया जा रहा है बदनाम, एक गांव में और सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए- सीएम खट्टर - गोत्र विवाह खट्टर

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आज हमारी खापों को बदनाम किया जा रहा है. लेकिन खापों का एक सूत्र कि सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए, ये बिल्कुल सही है.

manohar lal khattar statement on khap
manohar lal khattar statement on khap

By

Published : Jan 10, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 1:43 PM IST

पंचकूला: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर बड़ा दिया है. सीएम ने इस बार खाप और सगोत्र विवाह को लेकर बयान दिया है.

सीएम खट्टर ने पंचकूला में कहा है कि आज हमारी खापों को बदनाम किया जा रहा है. लेकिन खापों का एक सूत्र जो मुझे ध्यान है कि सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए और एक गांव में आपस में बच्चों की शादी नहीं चाहिए, ये बिल्कुल सही है.

सीएम ने आगे कहा कि ये वैज्ञानिक तौर पर भी साबित हो गया है कि सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए. मैं आपको बताता हूं कि गुजरात राज्य में एक परंपरा है कि वहां लोग औरतों के नाम के आगे बहन लगाते हैं और पुरुषों के नाम के साथ भाई लगाया जाता है. ऐसा ही हमारे यहां गावों में भी होता है जहां बच्चों को भाई बहन की तरह सिखाया जाता है.

ये भी पढे़ं- पारंपरिक खेती छोड़ किसानों ने चुनी फूलों की खेती, अब हर महीने कमा रहे हैं लाखों रुपये

Last Updated : Jan 10, 2020, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details