पंचकूला: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर बड़ा दिया है. सीएम ने इस बार खाप और सगोत्र विवाह को लेकर बयान दिया है.
सीएम खट्टर ने पंचकूला में कहा है कि आज हमारी खापों को बदनाम किया जा रहा है. लेकिन खापों का एक सूत्र जो मुझे ध्यान है कि सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए और एक गांव में आपस में बच्चों की शादी नहीं चाहिए, ये बिल्कुल सही है.
सीएम ने आगे कहा कि ये वैज्ञानिक तौर पर भी साबित हो गया है कि सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए. मैं आपको बताता हूं कि गुजरात राज्य में एक परंपरा है कि वहां लोग औरतों के नाम के आगे बहन लगाते हैं और पुरुषों के नाम के साथ भाई लगाया जाता है. ऐसा ही हमारे यहां गावों में भी होता है जहां बच्चों को भाई बहन की तरह सिखाया जाता है.
ये भी पढे़ं- पारंपरिक खेती छोड़ किसानों ने चुनी फूलों की खेती, अब हर महीने कमा रहे हैं लाखों रुपये