हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

manohar lal Khattar met JP Nadda in delhi

By

Published : Oct 29, 2019, 9:26 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात की . इससे पहले मनोहर लाल खट्टर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मिले. बताया जा रहा है कि उन्होंने ये मुलाकातें शिष्टाचार के तौर पर कीं. वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात की है.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने मंगलवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में पहली कैबिनट मीटिंग हुई. इस बैठक के सीएम खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शामिल हुए. हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है.

कैबिनेट की पहली बैठक
कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव और प्रधान सचिव भी शामिल हुए. बैठक में फैसला लिया गया कि 4 नवंबर को हरियाणा विधानसभा का पहला सत्र होगा. इसके साथ ही स्पीकर का चयन किया जाएगा और विधायकों का शपथ कार्यक्रम होगा.

पहली कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

  • 4 नवंबर को होगा विधानसभा का पहला सत्र
  • सत्र के पहले दिन ही स्पीकर का चयन होगा.
  • इसी दिन विधायकों की शपथ होगी.
  • सत्र खत्म होने के बाद मंत्री मंडल का गठन किया जाएगा.
  • पराली न जलाने वाले किसानों को डी कंपोजर पर सब्सिडी मिलेगी.
  • हरियाणा के किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा
  • HTET के छात्रों की परीक्षा 50 किलोमीटर की दायरे में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details