चंडीगढ़/दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है. लालकृष्ण आडवाणी 92 साल के हो गए हैं. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं पीएम मोदी ने भी लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी.पीएम मोदी ने कहा कि विद्वान, राजनेता और सम्मानित नेताओं में से एक लालकृष्ण आडवाणी का भारत को सशक्त बनाने की दिशा में अहम योगदान है. उनके जन्मदिन पर मैं उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की. अमित शाह ने लिखा कि, 'अपने अथक परिश्रम और संगठन कुशलता से भाजपा को एक राष्ट्रीय पार्टी का स्वरूप देने वाले हम सबके आदरणीय और भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको स्वस्थ जीवन व दीर्घायु प्रदान करे ऐसी कामना करता हूं.'
बीजेपी के सह-संस्थापकों में शामिल आडवाणी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में 2002 से 2004 तक उपप्रधानमंत्री के रूप में सेवाएं दी थीं.
ये भी पढ़ें- राम रहीम की 'हनी' के पास आ सकती है सिरसा डेरे की कमान, 15 नवंबर को बड़े आयोजन की तैयारी