हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

53 सालों का टूटा रिकॉर्ड, पहली बार रिपीट हुई गैर-कांग्रेसी सरकार - हरियाणा बीजेपी लगातार दूसरी बार बना रही सरकार

हरियाणा में अब तक कोई भी गैर-कांग्रेसी दल पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता में वापसी नहीं कर पाया है. बीजेपी ऐसी पहली गैर-कांग्रेसी पार्टी है, जो लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है.

manohar lal khattar

By

Published : Oct 27, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 2:47 PM IST

चंडीगढ़:आज राजभवन में मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद की और दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आपको बता दें कि हरियाणा के 53 साल के इतिहास में खट्टर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं.

बीजेपी लगातार दूसरी बार बना रही सरकार
आपको बता दें कि हरियाणा में अब तक कोई भी गैर-कांग्रेसी दल पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता में वापसी नहीं कर पाया है. बीजेपी ऐसी पहली गैर-कांग्रेसी पार्टी है, जो लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है.1977 में जनता पार्टी, 1987 में लोकदल, 1996 में हरियाणा विकास पार्टी (हविप) की सरकार बनी. इसके बाद 2000 में बीजेपी के सहयोग से इनेलो ने सरकार बनाई. लेकिन, अगले चुनाव में इन दलों को हार का सामना करना पड़ा.

क्लिक कर देखें वीडियो

कांग्रेस के बंसीलाल और हुड्डा ही लगातार दो बार सरकार बना पाए
हरियाणा में 1966 में पहली विधानसभा का गठन हुआ था. 1968 में कांग्रेस के बंसीलाल लगातार दो बार (1968-75) सत्ता में रहे। इसके बाद भूपिंदर सिंह हुड्डा 2004-09 और 2009-14 तक मुख्यमंत्री रहे.

ये भी पढ़ें: शुभ दीपावली : राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं

2014 में बीजेपी ने पहली बार हासिल किया था पूर्ण बहुमत
2014 में बीजेपी ने 47 सीटें, इनेलो ने 19 सीटें, कांग्रेस ने 15 सीटें, निर्दलीय ने 5 सीटें और अन्य ने 4 सीटें जीती थी. बीजेपी ने पहली बार पूर्ण बहुतम की सरकार बनाई थी.

ये भी पढ़ें: ना-ना करते 'प्यार' उन्हीं से कर बैठे, करना था इनकार मगर इकरार कर बैठे !

Last Updated : Oct 27, 2019, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details