चंडीगढ़:आज राजभवन में मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद की और दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आपको बता दें कि हरियाणा के 53 साल के इतिहास में खट्टर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं.
बीजेपी लगातार दूसरी बार बना रही सरकार
आपको बता दें कि हरियाणा में अब तक कोई भी गैर-कांग्रेसी दल पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता में वापसी नहीं कर पाया है. बीजेपी ऐसी पहली गैर-कांग्रेसी पार्टी है, जो लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है.1977 में जनता पार्टी, 1987 में लोकदल, 1996 में हरियाणा विकास पार्टी (हविप) की सरकार बनी. इसके बाद 2000 में बीजेपी के सहयोग से इनेलो ने सरकार बनाई. लेकिन, अगले चुनाव में इन दलों को हार का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस के बंसीलाल और हुड्डा ही लगातार दो बार सरकार बना पाए
हरियाणा में 1966 में पहली विधानसभा का गठन हुआ था. 1968 में कांग्रेस के बंसीलाल लगातार दो बार (1968-75) सत्ता में रहे। इसके बाद भूपिंदर सिंह हुड्डा 2004-09 और 2009-14 तक मुख्यमंत्री रहे.