चंडीगढ़/ नई दिल्ली: हरियाणा कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार दोपहर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक की. इस बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर अमित शाह से चर्चा की गई. शाह ने मंत्रियों की सूची पर मुहर लगा दी है. अमित शाह से चर्चा के बाद मनोहर लाल ने संघ के नेताओं से भी मुलाकात की. वहीं सीएम मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सोमवार को जेजेपी और निर्दलीयों से चर्चा करेंगे.बताया जा रहा है कि 12 नवंबर को मंत्री शपथ ले लेंगे.
3 दिन से दिल्ली दौरे पर सीएम
हरियाणा में विधानसभा चुनाव परिणाम को 16 दिन बाद बीत चुके हैं. उसके बावजूद अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 दिन से दिल्ली में दौरे पर थे, लेकिन आलाकमान से उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही थी. कैबिनेट विस्तार के लिए विधासभा सत्र से पहले भी सीएम खट्टर दिल्ली दौरे पर थे. हालांकि उस दौरान भी कोई फैसला नहीं हो पाया था.