हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सुखना लेक में व्यक्ति ने लगाई छलांग, लोगों ने निकाला - सुखना लेक में कूदा व्यक्ति

चंडीगढ़ की सुखना लेक में सोमवार को एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

man jumped into Sukhna Lake Chandigarh
सुखना लेक में व्यक्ति ने लगाई छलांग

By

Published : Jun 1, 2020, 10:08 PM IST

चंडीगढ़: सुखना लेक में सोमवार को एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी. जिसे देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने लोगों की सहायता से उसे बाहर निकाला. पुलिस ने फर्स्ट ऐड देकर उसकी जान बचाई. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति ने लेक में छलांग क्यों लगाई थी. व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत स्थिर होने बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी. जिसके बाद ही यह साफ हो उस व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

सुखना लेक में व्यक्ति ने लगाई छलांग, क्लिक कर देखें वीडियो

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वहां खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लोग एक व्यक्ति को लेक से निकाल रहे हैं. लेक से निकालने के बाद वहां मौजूद पुलिस ने उसे फर्स्ट ऐड दिया. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति ने लेक में छलांग क्यों लगाई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-सिरसा में एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 28 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details