चंडीगढ़: शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. सेक्टर-27 स्थित वेस्टर्न यूनियन से सोमवार दोपहर बदमाशों ने 3 लाख रुपये लूट लिए और भाग निकले. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. हालांकि लुटेरों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है.
जानकारी के मुताबिक, बूथ नंबर 22 में वेस्टर्न यूनियन का आउटलेट है. यहां पर दोपहर करीब ढाई बजे दुकान के मालिक संजीव कालिया पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनके आते ही दो लोग भी पीछे से दुकान में दाखिल हो गए. उनमें से एक व्यक्ति के हाथ में पिस्टल थी. ये देखकर पहले तो संजीव को लगा कि कोई दोस्त मजाक कर रहा है. फिर दूसरा व्यक्ति जिसके हाथ में आरी थी, वो भी अंदर आ गया. इतने में बदमाशों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी. साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. डर के कारण उन्होंने दराज की चाबी दे दी. फिर बदमाश सारा कैश लैपटॉप बैग में भर कर भाग निकले.