चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. तमाम सियासी पार्टियां चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही हैं. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. इसी के तहत आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है.
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट
आज पहले चरण के चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके अलावा यूपी की आठ, उत्तराखंड की पांच, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड-मिजोरम की एक-एक, तेलंगाना की 17, असम की पांच और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान हो रहा है.
पहले चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग
आंध्र प्रदेश:
- अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम
- अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर बापत्ला, ओंगोल
- चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम
- हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम
- कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम
उत्तर प्रदेश:
- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर
- बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर
उत्तराखंड:
- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा
- नैनीताल-ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार
छत्तीसगढ़:
- बस्तर
बिहार:
- औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
- अरुणाचल- अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व
असम:
- तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट
- डिब्रूगढ़, लखीमपुर
जम्मू कश्मीर:
- बारामूला, जम्मू
महाराष्ट्र:
- वर्धा, रामटेक, नागपुर,भंडारा-गोंदिया
- गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम,
ओडिशा:
- कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर
- कोरापुट
सिक्किम
- सिक्किम सीट पर वोटिंग जारी
तेलंगाना:
- अदिलाबाद, वारंगल, नालगोंडा, मेढक, जाहिराबाद
- करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी
- सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर
- खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली
पश्चिम बंगाल:
- कूच विहार और अलीपुरदुआर सीट पर भी पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं
दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर पड़ेंगे वोट
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें बिहार की पांच, यूपी की आठ, असम की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, जम्मू कश्मीर की दो, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुण की एक, ओडिशा की पांच, तमिलनाडु की 39, पश्चिम बंगाल की तीन और पुदुच्चेरी की एक सीट पर मतदान होगा.
दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
बिहार:
- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
उत्तर प्रदेश:
- नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़
- हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी
असम:
- करीमगंज, सिलचर, मंगलाडोई
- ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, नौगांव
छत्तीसगढ़:
- राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
जम्मू:
- श्रीनगर, उधमपुर
कर्नाटक:
- उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़
- चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण
- बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार
महाराष्ट्र:
- बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़
- परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर
मणिपुर:
- आंतरिक मणिपुर
ओडिशा:
- बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
तमिलनाडु:
- तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल
- श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम,वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी
- तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल
- इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर,पोलाची, डिंडीगुल, करुर
- तिरुचिरापल्ली, पेरांबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई
- नागापट्टिनम, थंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रमनाथापुरम
- थूथूकुडी, टेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी
त्रिपुरा:
- त्रिपुरा पश्चिम
- पुडुचेरी- पुडुचेरी
पश्चिम बंगाल:
- जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें बिहार की पांच, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की सात, असम की चार, गुजरात की 26, जम्मू कश्मीर की एक, गोवा की दो, कर्नाटक की 14, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, पश्चिम बंगाल की पांच,दमन-दीव की एक सीट और दादरा एवं नगर हवेली की एक सीट पर मतदान होगा.
तीसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
बिहार:
- झंझारपुर, सुपौल, अररिया
- मधेपुरा, खगड़िया
उत्तर प्रदेश:
- मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद
- मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
छत्तीसगढ़:
- सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा
- कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
असम:
- धुबड़ी, कोकराझार, बारपोटा, गुवाहाटी
गुजरात:
- खेड़ा, आणंद, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा
- पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली, सुरेंद्रनगर, जामनगर
- पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम
- राजकोट, भावनगर, कच्छ, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर
- सूरत, नवसारी, वलसाड, मेहसाणा
जम्मू-
- अनंतनाग
गोवा:
- नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा
कर्नाटक:
- चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर
- गुलबर्गा, बीदर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी
- धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा