चंडीगढ़ःकोविड के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ में बुधवार को मुकम्मल लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही पंचकूला, मोहाली में भी लॉकडाउन लगाने की चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से अपील की गयी. जिसके बाद मोहाली में भी बुधवार को लॉकडाउन के आदेशों को मंजूरी मिल गयी है. हालांकि पंचकूला को लेकर ऐसा कोई फैसला हरियाणा सरकार की ओर से अभी नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःबड़ा फैसला: 1 मई से 18 साल से ऊपर सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, ये है सरकार का प्लान
आपको बता दें कि प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिव से बात की है और ट्राइसिटी के साथ लॉकडाउन लगाने की मंजूरी मांगी थी. वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोहाली में लॉकडाउन लगाने की मंजूरी दे दी है.