हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में महंगी हुई शराब, लगाया गया कोविड सेस - चंडीगढ़ शराब पर लगा कोविड सेस

कोरोना महामारी के दौर में चंडीगढ़ प्रशासन ने भी चंडीगढ़ में शराब महंगी करने का फैसला कर लिया है. प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

chandigarh
chandigarh wine

By

Published : May 22, 2020, 7:37 AM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन लगने के बाद मई के पहले हफ्ते में रियायत देते हुए जैसे ही देश के कई राज्यों में शराब के ठेके खोले गए थे तो लोगों की भीड़ टूट पर पड़ी थी. कई जगह भीड़ तो कई जगह राजस्व बढ़ाने के लिए शराब के दाम बढ़ा दिए गए थे. उसी कदम पर चलते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने भी शराब के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.

चंडीगढ़ में शराब हुई महंगी

चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुे बताया कि चंडीगढ़ में शराब पर 5% कोविड सेस लगाया जाएगा. इसके अलावा ड्यूटी भी 12% तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने लिखा है कि बढ़ाई गई ड्यूटी केंद्र सरकार को जाएगी.

प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, 42 मरीज हुए ठीक

बता दें कि, कुछ दिन पहले जब चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से लॉकडाउन में ढील दी गई थी, तब चंडीगढ़ में शराब के ठेके खोल दिए गए थे और उस दौरान ठेका मालिकों ने चंडीगढ़ में काफी महंगी शराब बेची थी, लेकिन तब भी लोग लाइनों में लगकर शराब खरीद रहे थे. अब प्रशासन ने भी अपनी तरफ से भी शराब पर 5% कोविड सेस लगा दिया है जबकि 12% ड्यूटी भी बढ़ा दी गई है.

प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने किया ट्वीट.

कोरोना महामारी के दौर में लगभग हर राज्य ने बढ़ाए दाम

वहीं चंडीगढ़ पहली जगह नहीं है जहां कोरोना महामारी के दौर में शराब महंगी की गई हो. इससे पहले हरियाणा में भी सरकार ने शराब पर 2 रुपए से 50 रुपए तक कोविड सेस लगाने का फैसला किया था. इसके बाद हरियाणा में शराब महंगी हो गई थी. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में तो दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी कोविड सेस लगाने का एलान किया था. जिसके बाद शराब के दामों में जबरदस्त उछाल आया था.

ये भी पढ़ें-प्रशासनिक कार्य को निपटाने के लिए सभी सरकारी स्कूलों के कार्यालय खुलेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details