हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा से बिहार जा रही अवैध शराब अलीगढ़ में पकड़ी गई - अवैध शराब हरियाणा अलीगढ़

अलीगढ़ में थाना टप्पल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लगभग 23 लाख रुपये की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया. बरामद शराब तस्करी के लिए हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही थी.

liquor smuggler arrested with wine worth of 23 lakh in aligarh
liquor smuggler arrested with wine worth of 23 lakh in aligarh

By

Published : Sep 7, 2020, 3:31 PM IST

चंडीगढ़/अलीगढ़:थाना टप्पल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीम ने नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे स्थित टप्पल कट से लगभग 23 लाख रुपये की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर लिया है. पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. ट्रक से राजस्थान मार्का की 790 पेटी अवैध शराब और ट्रक की नकली आरसी बरामद की गई. अवैध शराब तस्करी के लिए हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही थी.

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • तस्करी के लिए हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी शराब की खेप.
  • गाड़ी के फर्जी नंबर प्लेट और कागजात भी बरामद किए गए.

जनपद अलीगढ़ में अवैध शराब की तस्करी पर नियंत्रण एवं कार्रवाई हेतु पुलिस का अभियान जारी है. इसी कड़ी में शनिवार देर रात को थाना टप्पल पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्कर भूषण सिंह पुत्र बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वो ग्राम अलीपुर थाना मुकेरिया होशियारपुर (पंजाब) का रहने वाला है. पुलिस ने उसे नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेस वे के टप्पल कट से गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से एक ट्रक फर्जी नंबर प्लेट (UP 78, BT-9756) के साथ पकड़ा गया है. ट्रक में 790 पेटियां अंग्रेजी शराब, 37,920 पव्वा जिनपर MILE HIGH DELUXE WHISKY राजस्थान ब्रांड का रैपर लगा है, बरामद किया गया है.

पुलिस को शक ना हो इसके लिए फर्जी आर्मी माल बिल्टी और गाड़ी के फर्जी नंबर प्लेट तैयार कर हरियाणा से तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार प्रदेश जा रहे थे. पकड़ी गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 23 लाख रुपये बतायी जा रही है. थाना टप्पल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. पकड़े गए अभियुक्त को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- बदल गया मेट्रो में सफर करने का तरीका, बिना स्मार्ट कार्ड नहीं कर पाएंगे यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details