चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम विभाग ने (Haryana Weather Update) आज गर्मी और उमस का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक हरियाणा में गर्मी और उमस बढ़ेगी. क्योंकि 11 अगस्त से मानसून टर्फ रेखा का पाश्चिमी छोर हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने की संभावना है. इस परिस्थिति में आने वाले दिनों में गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि हरियाणा में मानसूनी हवा कमजोर हो जाने की संभावना बन रही है.
हालांकि चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा ये भी जानकारी दी गई है कि अगले तीन दिनों में हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बारिश(Light Rain in Haryana) हो सकती है. जिससे तापमान मामूली सी गिरवाट आ सकती है लेकिन लोगों को उमस और गर्मी से अभी राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उमस की वजह से सांस के मरीजों को तकलीफ हो सकती है. लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही आम लोगों को सलाह है कि घरों से निकलने से पहले अपने साथ पानी की बोतल जरूर रख लें, ताकी डी-हाइड्रेशन की शिकायत ना हो.