चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर आज पूरे देश में छठे चरण का मतदान हुआ. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले गए. लोकतंत्र के इस महापर्व में खास लेकर आम तक सभी लोगों ने हिस्सा तो लिया. लेकिन लोकतंत्र के इस पर्व में सबसे अलग दिखे वो मतदाता उम्र की ढलान पर पहुंच चुके हैं.
लोकतंत्र के पर्व में निभाई अहम भूमिका
कोई सा भी चुनाव हो, आपको ऐसे हजारों लोग मिल जाएंगे जो वोट न देने के पीछे आपको हजारों वजह गिनाएंगे. लेकिन इस देश में ऐसे भी लोग हैं जो अपने उम्र के आखिरी पड़ाव पर हैं. जिन्हें ढंग से भूख नहीं लगती, जो बिना सहारे के चल नहीं सकते, जिन्होंने नेहरू से लेकर मोदी तक की सरकार देखी है लेकिन ये हर साल लोकतंत्र के पर्व हिस्सा बनकर अपनी अहम भूमिका निभाते हैं.