चंडीगढ़:सोमवार को हरियाणा और पंजाब के 5 ज्यूडिशियल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें मोहाली के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भी शामिल हैं. बठिंडा के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब की अलग-अलग जिला अदालतों के 26 अधिकारियों को क्वारंटाइन किया गया है.
इससे पहले हरियाणा के दो एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद बठिंडा के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्हें उपचार के लिए चंडीगढ़ स्थित पीजीआई लाया गया है.
जालंधर जिला अदालत के एक ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा हरियाणा के नूंह जिला अदालत के 11 कोर्ट अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद कोर्ट कांप्लेक्स को कामकाज के लिए बंद कर दिया गया है.
चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के 500 ज्यूडिशियल ऑफिसर, उनके परिवार के सदस्य और स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की जिला अदालतों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किए गए कई आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की जिला अदालतों के 500 से ज्यादा ज्यूडिशियल ऑफिसर्स को उनके परिवार के सदस्यों और स्टाफ के साथ क्वारंटाइन करने का फैसला लिया गया था.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में कुशल युवाओं की कमी से प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देना सरकार के लिए चुनौती