हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर बोलीं किरण चौधरी, 'लंबे समय तक नहीं चलेगा लंगड़ी सरकार का साथ' - kiran chaudhary on protest

ईटीवी भारत की टीम ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तोशाम से विधायक किरण चौधरी से बातचीत की.

किरण चौधरी

By

Published : Nov 2, 2019, 4:32 PM IST

चंडीगढ़:वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरण चौधरी को पर्यवेक्षक बनाकर दिल्ली भेजा जाएगा. आलाकमान के इस फैसले के बाद ईटीवी भारत की टीम ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तोशाम से विधायक किरण चौधरी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 7 नवंबर से 15 नवंबर के बीच कांग्रेस पूरे देश में बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

'राज्य और केंद्र सरकार जनता को बना रही बेवकूफ'
उन्होंने कहा कि ये आंदोलन जिला और ब्लॉक स्तर पर किए जाएंगे. क्योंकि पिछले कई सालों से राज्य सरकार और केंद्र सरकार लोगों को बेवकूफ बनाकर अपना उल्लू सीधा कर रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कांग्रेस स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को उठाएगी.

जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर क्या बोली कांग्रेस विधायक किरण चौधरी, जानें

'कांग्रेस की कमियों का किया जाएगा विश्लेषण'
हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल के जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में कुछ कमी आ रही है, जिनका विश्लेषण होना चाहिए. लेकिन इस बार जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया था. लेकिन बीजेपी के मिशन-75 के चलते सूबे में कुछ ऐशा वातावरण बन गया था कि यह 40 सीटें जीत गई. वरना बीजेपी का हाल इससे भी बुरा होने वाला था. दरअसल चुनाव के दौरान लोगों ने बीजेपी को हराने के लिए अन्य दलों को वोट दिए हैं.

'बीजेपी-जेजेपी लंगड़ी सरकार'
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा का गठबंधन का इतिहास संतोषजनक नहीं रहा है. लोगों ने जेजेपी को बीजेपी के खिलाफ जनादेश दिया था. साथ ही जेजेपी और बीजेपी दो विपरीत विचारधाराओं की पार्टी है और इनका साथ बहुत लंबे समय तक नहीं चलेगा और ये एक लंगड़ी सरकार है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में मंत्रिमंडल पर फंसा पेंच, आज आलाकमान से मुलाकात करेंगे सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details