हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोमवार को हरियाणा में मिले 1031 नए कोरोना मरीज, एक दिन में 21 की मौत - हरियाणा हिंदी न्यूज

सोमवार को हरियाणा में 1031 नए मरीज मिले. वहीं करीब 1255 ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश की रिकवरी दर 90 प्रतिशत के पार हो गई है. वहीं प्रदेश में इस समय 11822 एक्टिव मरीज हैं.

latest corona update haryana 5 october
कोरोना अपडेट हरियाणा

By

Published : Oct 5, 2020, 9:36 PM IST

चंडीगढ़: पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है. रविवार को प्रदेश में 1302 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं सोमवार को 1031 मरीज मिले. नए मरीजों के कॉन्टैक्ट को ट्रैस किया जा रहा है. प्रदेश की रिकवरी दर भी काफी तेजी से बढ़ रही है.

सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 206 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 129, हिसार 75, सिरसा 72, रेवाड़ी 63, महेंद्रगढ़ 60, सोनीपत 56 औऱ यमुनानगर में 48 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में अब तक 134909 मरीज मिल चुके हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में सोमवार को 1255 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 213 गुरुग्राम, 162 फरीदाबाद, 119 सिरसा, 112 हिसार, 105 सोनीपत, 85 अंबाला और 84 करनाल से हैं. अब तक प्रदेश में 121596 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा में सोमवार को 21लोगों की जिंदगी कोरोना से गई. अब तक 1491 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. सोमवार को मरने वालों में 5 अंबाला, 4 जींद, 2-2 सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर, फतेहाबाद, 1-1 झज्जर और फरीदाबाद से हैं. वहीं इस समय 275 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 236 ऑक्सीजन सपोर्ट और 39 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढे़ं:-राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को इन शर्तों के साथ मिली परमिशन

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2040177 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 1899393 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5875 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा की रिकवरी दर भी बढ़कर 90.13 प्रतिशत हो गई है. वहीं करीब 33 दिन में हरियाणा में मरीज डबल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details